गाजीपुर फूल मंडी से आईईडी हुआ बरामद: दिल्ली पुलिस को सौंपी एनएसजी ने रिपोर्ट
14 जनवरी को दिल्ली में गाजीपुर फूल मंडी से इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) को बरामद किए मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने अपनी एक रिपोर्ट सोमवार को दिल्ली पुलिस को सौंप दी। रिपोर्ट में बताया गया है कि आईईडी में अमोनियम नाइट्रेट और आरडीएक्स के साथ एक टाइमर डिवाइस का इस्तेमाल किया गया था।
बताया जा रहा है, गाजीपुर फूल मंडी में टेप से लिपटे आईईडी एक लावारिस बैग के अंदर मिला। इस विस्फोटक का वजन लगभग 1.5 किलोग्राम था। आईईडी वहां किसने रखा इसका अभी पता नहीं चल सका। दिल्ली पुलिस आरोपी का पता लगाने के लिए गाजीपुर में जहां विस्फोटक मिला, वहां आसपास के सीसीटीवी फुटेज देख रहे है।
दिल्ली पुलिस गणतंत्र दिवस से पहले हुई इस घटना से और सतर्क हो गई और भीड़भाड़ और बाजारों में गश्त बढ़ा दी गई है। इस मामले की जांच में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीमें जुट चुकी है।
गाजीपुर फूल मंडी में आईईडी लगाने की जिम्मेदारी कश्मीर में सक्रिय अलकायदा से जुड़े एक आतंकवादी संगठन ने पिछले हफ्ते ली है। संगठन ने बताया कि गाजीपुर में तकनीकी गड़बड़ी के कारण विस्फोटक नहीं फटा, लेकिन ये नहीं उनकी योजना विफल हो गई है।
बताया जा रहा है कि आईईडी उन विस्फोटकों की खेप का हिस्सा था, जिसे पाकिस्तान से भारत में तस्करी कर लाया गया। इसमें स्लीपर सेल का हाथ होने की संभावना है। हाल के महीनों में पंजाब पुलिस द्वारा विस्फोटकों की बरामदगी सिर्फ इस कड़ी का एक सिरा है।
अधिकारी ने बताया कि आरडीएक्स का इस्तेमाल लुधियाना विस्फोट में किया गया था और फिर दिल्ली की गाजीपुर में आरडीएक्स मिला। प्रतीत होता है जैसे ये पाकिस्तान से आई खेप का हिस्सा है जो दिल्ली स्लीपर सेल के द्वारा पहुंचा।
हेमलता बिष्ट
Sandhya Halchal News